ISIS announces opening of new branch in India after clashes with security forces in Kashmir’s Shopian इस्लामिक स्टेट का दावा, भारत में संगठन ने खोली नई शाखा











इस्लामिक स्टेट के मुखपत्र ‘अमाक’ के मुताबिक भारत में खोली गई नई शाखा का अरबी नाम ‘विलायाह ऑफ हिंद’ है.



पीटीआई
Updated:

May 12, 2019, 8:46 AM IST















इस्लामिक स्टेट का दावा- भारत में बनाया 'विलायाह ऑफ हिंद'

इस्लामिक स्टेट का दावा, भारत में संगठन ने खोली नई शाखा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)







पीटीआई

Updated:

May 12, 2019, 8:46 AM IST



आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि भारत में उसने नई शाखा स्थापित की है. इस बात की घोषणा संगठन ने 10 मई को की है.

आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों

के बाद इस तरह की घोषणा की गई है.

इस्लामिक स्टेट के मुखपत्र ‘अमाक’ के मुताबिक भारत में खोली गई नई शाखा का अरबी नाम ‘विलायाह ऑफ हिंद’ है.

जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को हालांकि खारिज़ कर दिया है. इस्लामिक चरमपंथियों पर नज़र रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप की निदेशक रीता काट्ज ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया हिंद प्रांत घोषित किया है.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेशक एक ऐसे क्षेत्र में एक ‘प्रांत’ की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है बेतुका है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.’

इस्लामिक स्टेट ने हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया है कि भारत के किस इलाके में ये शाखा खोली गई है. ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिम एशिया में उसकी ज़मीन खिसकने के बाद इलाके में दोबारा अपना दबदबा कायम करने के लिए ये शाखा खोली गई है. इस तरह की रणनीति का ज़िक्र इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बक्र अल-बगदादी पिछले दिनों ही कर चुके हैं.

संगठन ने मैसेजिंग ऐप ‘टेलीग्राम’ के ज़रिए 10 मई को जानकारी दी थी कि मशीनगनों से लैस इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों का कश्मीर के शोपियां जिले के अमशिपुरा गांव में भारतीय सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई है. इनमें से कई मारे गए हैं और कई घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि मुठभेड़ की तारीख का ज़िक्र नहीं किया गया है. मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक 10 मई को कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है.एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स














पूरी ख़बर पढ़ें









अगली ख़बर
















The post ISIS announces opening of new branch in India after clashes with security forces in Kashmir’s Shopian इस्लामिक स्टेट का दावा, भारत में संगठन ने खोली नई शाखा appeared first on Entertainment for You - Khtaak.com.

Comments