]]>
इमेज कॉपीरइट
Getty Images
अमरीकी श्रम मंत्रालय ने कहा है कि देश में पिछले महीने 1,73,000 नई नौकरियां पैदा हुईं.
हालांकि अनुमान नौकरियोें के 2,17,000 अवसर पैदा होने का था.
अमरीका में बेरोज़गारी की दर जुलाई में 5.3 फ़ीसदी थी, जो अगस्त में 5.1 प्रतिशत पर आ गई.
अप्रैल 2008 के बाद बेरोज़गारी अपने न्यूनतम स्तर पर है.
अमरीकी शेयर बाज़ार भी नीचे आया है.
इमेज कॉपीरइट
Reuters
इन आंकड़ों के पहले भी यूरोपीय शेयर बाज़ार नीचे ही चल रहा था. इसके बाद वहां गिरावट और बढ़ी है.
लंदन स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक एफ़टीएसई 100 बीते हफ़्ते 2.44 फ़ीसदी नीचे जा कर बंद हुआ. इसी तरह पेरिस और फ्रैंकफ़र्ट के स्टॉक एक्सचेंज 2.44 और 2.71 प्रतिशत नीचे बंद हुए.
दरों में बदलाव की उम्मीद कम
अमरीका के केंद्रीय बैंक, फ़ेडरल रिज़र्व की 16 और 17 सितंबर को होने वाली बैठक में बैंक दरों में बदलाव की संभावना है. पर अब लगता है कि बैंक दरें बढ़ाने के पहले लोग दो बार सोचेंगे.
Image caption
अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व का मुख्यालय
बीबीसी के आर्थिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने ट्वीट किया कि कम नौकरियों और चीन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट को देखते हुए यह सोचा भी नहीं जा सकता है कि इस महीने फ़ेडरल रिज़र्व बैंक दरें बढ़ाएगा.
कैपिटल इकोनॉमिक्स के मुख्य अमरीकी अर्थशास्त्री पॉल एशवर्थ का कहना है कि रिपोर्ट मिलीजुली है. बैंक दरें बढ़ाने और नहीं बढ़ाने की संभावनाएं बराबर की हैं.
रिचमंड फ़ेड के अध्यक्ष जेफ़्री लैकर ने जून महीने में ही बैंक दरें बढ़ाने को कहा था. उनका मानना है कि अमरीकी अर्थव्यवस्था को अब कम बैंक दरों की ज़रूरत नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
बीबीसी न्यूज़ मेकर्स
चर्चा में रहे लोगों से बातचीत पर आधारित साप्ताहिक कार्यक्रम
सुनिए
The post अमरीका में 1,73,000 नई नौकरियां appeared first on Entertainment for You - Khtaak.com.
Comments
Post a Comment